Status Katta
_*Status Katta*_
👉 कोई आँखों-आँखों में बात कर लेता है,
कोई आँखों-आँखों में इकरार कर लेता है,
बड़ा मुश्किल होता है जवाब दे पाना,
जब कोई खामोश रहकर भी सवाल कर लेता है!
👉 दिल में छुपाया हर राज खोला नहीं जाता
गर घाव दे कोई लफ्ज वो बोला नहीं जाता
कुछ तो यकीन किजिए इन चाहतों पे भी
अविश्वास पे हर रिश्ता कभी तोला नहीं जाता।
👉 हथेली पर रखकर, नसीब अपना
क्यूँ हर शख्स, मुकद्दर ढूँढ़ता है
अजीब फ़ितरत है, उस समुन्दर की
जो टकराने के लिए, पत्थर ढूँढ़ता है।
👉 देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं।
👉 टूटने लगा हूँ, ख़ुदा मुझे फ़ना कर दे,
या वो मक़सद दे जिसपे जिंदगी हम सदा कर दें,
जीने की जिद ज्यादा नही,
मगर जितना जिया उसमें कुछ ताऱीफें अदा कर दे।
👉 उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है!
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है!
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर!
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!
👉 काश फिर वो मिलने कि वजह मिल जाएँ,
साथ वो बिताया वो पल मिल जाये,
चलो अपनी-अपनी आँखें बंद कर लें,
क्या पता खाव्बों मैं गुजरा हुआ कल मिल जाएँ...!
👉 शिकवे भी हजारों हैं, शिकायतें भी बहुत हैं,
इस दिल को मगर उनसे मुहाब्बत भी बहुत है,
ये भी है तम्मना की उनको दिल से भुला दें,
इस दिल को मगर उनकी जरुरत भी बहुत है...!
🎞🎥🎞🎥🎞🎥🎞🎥🎞🎥🎞🎥🎞🎥🎞🎥🎞🎥
✍🏻स्वप्निल भिवाजी आव्हाड✍🏻
शिवाजीनगर, माळवाडी. सिन्नर - नाशिक
📞☎+917709761852☎
Comments
Post a Comment