Status Katta
💞👌 Status Katta
👉 अनजान अपने आप से वह शख्स रह गया…
जिसने उमर गुज़ार दी औरों की फ़िक्र में...!
👉 जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वे मंजिल भी पा लेते हैं बस,
एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है,
क्योंकि, अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते है!
👉 वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,
वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी खामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जायें...!
👉 चाँद की रातों में सारा जँहा सोता है,
लेकिन किसी की यादों में कोई बदनसीब रोता हैं,
खुदा किसी को मुहब्त पे फिदा न करे,
अगर करे तो किसी को जुदा न करें।
👉 लोग अपना बना के छोड़ देते हैं,
अपनों से रिश्ता तोड़ कर गैरों से जोड़ लेते हैं,
हम तो एक फूल ना तोड़ सके,
नाजाने लोग दिल कैसे तोड़ देते हैं।
👉 आशाएं ऐसी हो जो-मंज़िल तक ले जाएँ,
मंज़िल ऐसी हो जो-जीवन जीना सीखा दे,
जीवन ऐसा हो जो-संबंधों की कदर करे,
और संबंध ऐसे हो जो-याद करने को मजबूर कर दे।
👉 बातें ऐसे करो की जज्बात कभी कम न हों,
ख्यालात ऐसे रखो कि कभी गम न हो,
दिल में अपने इतनी जगह दे देना हमें,
कि खाली-खाली सा लगे जब हम न हों!
👉 ना मिलता गम तो बर्बादी के अफसाने कहाँ जाते,
दुनिया अगर होती चमन तो वीराने कहाँ जाते,
चलो अच्छा हुआ अपनों मैं कोई ग़ैर तो निकला,
सभी अगर अपने होते तो बेगाने कहाँ जाते...।
स्वप्निल आव्हाड, माळवाडी. सिन्नर
Comments
Post a Comment