Status Katta
👉 Status Katta
👉 ना महफिल अजीब है ना मंजर अजीब है,
उसने जो चलाया था वो खंजर अजीब है,
ना डूबने देता है ना ऊबरने देता है,
उसकी आंखो का वो समंदर अजीब हैं।
👉 वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे!
👉 सिलसिला ख़त्म क्यों करना, जारी ही रहने दो,
इश्क में बाकी थोड़ी-बहुत उधारी भी रहने दो,
वो करता है जुल्म मुझपे, लाता है आँखों में आंसू,
नाम उनके दर्दे-मोहब्बत में ये सितम भी सहने दो...!
👉 कभी आंसू तो कभी ख़ुशी देखी,
हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी,
उनकी नाराज़गी को हम क्या समझें,
हमने तो खुद अपनी तकदीर की बेबसी देखी...!
👉 किसी के धडकते दिल के पीछे कोई बात होती हैं,
किसी के उदास दिल के पीछे कोई याद होती हैं,
आप को पता हो या ना हो,
आप की खुशी के लिए कही रोज फरियाद होती हैं।
👉 न वो सपना देखो जो टूट जाये,
न वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।
👉 आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी
न ऊपर आसमां है न नीचे ज़मी
यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का
उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी।
👉 ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं,
प्यार से नहीं, रुसवाई से डरते हैं,
मिलने की उमंग है दिल में लेकिन,
मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हैं!
‼‼‼‼‼‼‼‼‼‼‼!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
✍स्वप्निल भिवाजी आव्हाड✍
शिवाजीनगर, माळवाडी. सिन्नर - नाशिक
📞☎+917709761852☎
‼‼‼‼‼‼‼‼‼‼‼!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
Comments
Post a Comment